प्रेस विज्ञप्ति
शोहरतगढ़ के करौना चौराहा पर आयोजित किसान चौपाल में पूर्व मंत्री श्री पवन पांडेय ने भाजपा सरकार की दोषपूर्ण किसान नीतियों पर जमकर हमला किया।धान क्रय केंद्रों की बदहाल व्यवस्था और काला कानून किसान बिल से अन्नदाता बदहाल हो रहा है।उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में समाज के सभी वर्गों का उत्पीड़न हुआ है।जिस ब्राह्मण समाज ने भाजपा को सत्ता में लाने में बड़ा योगदान दिया।उसको कलंकित करने एवं विप्र समाज के नौजवानों का एनकाउंटर करने में मौजूदा सरकार ने शर्मनाक कार्य किया है।
उत्तर प्रदेश की जनता कराह रही है।जनता जनार्दन ने परिवर्तन का बिगुल बजा दिया है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के कल्याणकारी योजनाओं को जनता याद कर रही है।बाईस में बाइसकिल के लिए किसान, मजदूर, छात्र-नौजवान, महिलाएं सहित सभी उपेक्षित वर्ग सपा के साथ आ गया है।
आज यश भारती सम्मानित,वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री मणेन्द्र मिश्रा मशाल की माता जी के निधन उपरांत शोक प्रकट करने उनके पैतृक गांव पलिया निद्धि पहुँचे थे।उसके बाद श्री पांडेय ने करौना चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री ऋषि देव ओझा,राकेश दूबे, रामअवतार यादव,बालकृष्ण पांडेय, बालशंकर उपाध्याय ,मनोज मिश्रा,देवमणि,शिव नारायण मिश्रा ,ब्रह्मदेव ओझा, गणेश मिश्रा, सूरज राय, अजय चौरसिया, रामप्रीत गुप्ता सहित अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे।